भारी जनविरोध के बीच जनसुनवाई स्थगित ! जनता में खुशी की लहर

धरमजयगढ़ क्षेत्र में प्रस्तावित अडानी समूह की मेसर्स अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के पुरुंगा कोल माइंस परियोजना के विरोध में चल रहे जनआंदोलन का असर आखिरकार दिखाई दिया जब प्रशासन ने जनसुनवाई को स्थगित करने का निर्णय लिया इस खबर के फैलते ही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई ग्रामीणों का कहना है कि यह जीत उनके एकजुट संघर्ष और हिम्मत का परिणाम है हालाँकि स्थगन का कारण प्रशासन ने किसी आवेदक के अनुरोध को बताया है लेकिन स्थानीय लोगों का मानना है कि भारी जनविरोध और बढ़ते दबाव ने ही प्रशासन को यह निर्णय लेने पर मजबूर किया है !


बीते कई दिनों से पुरुंगा सहित आसपास के गांवों में हजारों ग्रामीण अपने नेताओं खरसिया विधायक उमेश पटेल और धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे लोगों ने गांव के चारों ओर डेरा डाल दिया था और किसी भी अधिकारी या कंपनी प्रतिनिधि को गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा था जिससे प्रशासनिक अमले में भी हलचल मच गई थी!
माना जा रहा है कि भारी जनदबाव और लगातार बढ़ते विरोध को देखते हुए अंततः प्रशासन को जनसुनवाई स्थगित करनी पड़ी इस फैसले के बाद ग्रामीणों के बीच उत्सव जैसा माहौल है लोग एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं नारेबाजी कर रहे हैं और खुशी जाहिर कर रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि यह तो शुरुआत है अब वे तब तक आंदोलन जारी रखेंगे जब तक परियोजना को पूरी तरह रद्द नहीं किया जाता!
धरमजयगढ़ क्षेत्र में इस निर्णय के बाद फिलहाल माहौल शांत है लेकिन जनता के मन में अपने अधिकारों को लेकर नई ऊर्जा और विश्वास दिखाई दे रहा है !
