धरमजयगढ़ :
स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में धरमजयगढ़वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। तहसील मुख्यालय धरमजयगढ़ के निकटवर्ती ग्राम गवरघुटरी ( भवरखोल) में 100 बिस्तरों वाले सर्व सुविधायुक्त अस्पताल की स्थापना की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए ग्राम गंगसुर्टी की शासकीय भूमि में अस्पताल निर्माण हेतु प्रस्तावित जमीन की जांच का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रायगढ़ द्वारा अस्पताल, ऑक्सीजन प्लांट, चिकित्सालय और आवासीय परिसर के निर्माण के लिए गंगसुर्टी ग्राम स्थित कुल 4.668 हेक्टेयर भूमि पर योजना बनाई गई है। इस संबंध में तहसीलदार धरमजयगढ़ ने हल्का पटवारी को निर्देशित किया है कि वे संबंधित भूमि की भौगोलिक स्थिति, जनसंख्या, भूमि की माकबूजा स्थिति, घास भूमि की जानकारी, तथा वन अधिनियम के अंतर्गत आने की स्थिति जैसी विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करें।
धरमजयगढ़ में वर्तमान में कोई सर्व सुविधायुक्त अस्पताल उपलब्ध नहीं है, जिससे गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु लोगों को रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, अंबिकापुर और रायपुर जैसे बड़े शहरों की ओर रुख करना पड़ता है। इस प्रस्तावित अस्पताल के निर्माण से न सिर्फ स्थानीय ग्रामीणों को बल्कि आसपास के दूरदराज क्षेत्रों के लोगों को भी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
यह अस्पताल क्षेत्र के लिए एक वरदान साबित होगा, जो न केवल स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करेगा बल्कि स्वास्थ्य विभाग की पहुंच को भी जमीनी स्तर तक ले जाएगा।