धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में लंबे समय से चल रही रेत तस्करी पर आखिरकार स्थानीय युवाओं की सतर्कता ने बड़ी चोट पहुंचाई। रविवार देर रात नगर के जागरूक युवा— वार्ड मेंबर जानू सिदार, युवा मोर्चा के समय अग्रवाल और बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष मुकेश हलदार ने साहसिक कदम उठाते हुए रेत से भरे एक हाइवा वाहन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।


रेत तस्करी का अड्डा बना मांड नदी
मांड नदी लंबे समय से अवैध रेत खनन का केंद्र बनी हुई है। यहां से रात के अंधेरे में ट्रैक्टर, डंपर और अब बड़े हाइवा वाहनों के जरिए रेत की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही थी। सूत्रों के अनुसार, इस तस्करी के तार बाहरी क्षेत्रों से भी जुड़े हुए हैं।
युवाओं की सूझबूझ ने बचाया पर्यावरण
स्थानीय युवाओं को जब इस अवैध गतिविधि की भनक लगी, तो उन्होंने तुरंत सतर्कता बरतते हुए धरमजयगढ़-पत्थलगांव रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध हाइवा वाहन को रोक लिया। गाड़ी की जांच करने पर पाया गया कि उसमें अवैध रूप से खनन की गई रेत भरी हुई थी। युवाओं ने तत्काल पुलिस को सूचित किया, जिससे प्रशासन हरकत में आया और वाहन को जब्त कर लिया गया।
अब प्रशासन पर उठे सवाल!
इस घटना ने प्रशासन और खनन विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि स्थानीय युवा सतर्कता नहीं दिखाते, तो शायद यह रेत चोरी का मामला यूं ही दबा रह जाता। आखिर कब तक तस्कर निर्भीक होकर प्राकृतिक संसाधनों की लूट करते रहेंगे?
धरमजयगढ़ के इन साहसी युवाओं की पहल ने यह साबित कर दिया कि जब जनता जागरूक होती है, तो अपराधियों की कोई भी साजिश ज्यादा देर तक नहीं टिक सकती। अब देखना होगा कि प्रशासन इस अवैध रेत खनन पर लगाम कसने के लिए क्या ठोस कदम उठाता है!