रायपुर: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार द्वारा पेश किए गए वर्ष 2025-26 के आम बजट को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने इसे जनता को निराश करने वाला बजट करार देते हुए कहा कि यह सिर्फ शब्दों का मायाजाल है और जमीनी हकीकत से परे है।
बजट में प्रमुख कटौतियां:

कृषि क्षेत्र की हिस्सेदारी 17.09% से घटकर 16.80% हो गई, किसानों को ब्याज मुक्त ऋण देने में कटौती।
उद्योग, खनन एवं विनिर्माण क्षेत्र की हिस्सेदारी 48.03% से घटकर 47.90% हुई।
सेवा क्षेत्र की हिस्सेदारी 10.43% से घटकर 8.54% हो गई।
‘मोदी गारंटी’ फेल: कांग्रेस का हमला
कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि—
प्रधानमंत्री आवास योजना: 18 लाख मकानों का वादा, मिले सिर्फ 6 मकान।
धान खरीदी: प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान और ₹3100 प्रति क्विंटल का वादा, किस्तों में अधूरा भुगतान।
महिला कल्याण: ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा, बजट में कोई प्रावधान नहीं।
शिक्षा: पिछले बजट में 33,000 शिक्षकों की भर्ती की घोषणा, अब तक कोई नियुक्ति नहीं।
रेलवे परियोजना: नया रायपुर तक रेल सेवा शुरू करने का वादा, अभी तक क्रियान्वयन नहीं।
सरकार पर प्रचार-प्रसार में करोड़ों खर्च करने का आरोप
कांग्रेस ने सरकार पर 550 करोड़ रुपये प्रचार पर खर्च करने का आरोप लगाया और कहा कि यह धनराशि जनहित की योजनाओं में लगनी चाहिए थी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, दीपक बैज समेत कई नेताओं ने बजट को ‘जन विरोधी’ बताया और कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ प्रचार कर रही है, लेकिन जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही।