
रायगढ़ /धरमजयगढ़ -प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस का आक्रोश अब सड़कों पर नजर आ रहा है। रायगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा और केंद्र सरकार पर ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट कहा कि “भाजपा लोकतंत्र को कुचलने की साजिश रच रही है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।”
ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस का पलटवार
जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस को जारी समन के आधार पर कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री को ईडी ने घंटों बैठाया, जबकि उन्होंने पूरी जानकारी पहले ही उपलब्ध करा दी थी। अब उन्हें फिर 3 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया गया है। कांग्रेस ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार देते हुए कहा कि “ईडी, भाजपा की एक शाखा की तरह काम कर रही है और कांग्रेस नेताओं को बेवजह प्रताड़ित कर रही है।”
“भाजपा के पास कहां से आया करोड़ों का फंड?”
कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार करते हुए रायपुर में स्थित “एकात्म परिसर” की जमीन और निर्माण पर गंभीर सवाल उठाए।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा, “भाजपा ने एक रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से जमीन ली और करोड़ों की लागत से आलीशान कार्यालय बना लिया। अब वहां से 1.5 करोड़ रुपये सालाना किराया वसूला जा रहा है। क्या ईडी इसकी जांच करेगी?”
“जासूसी और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही भाजपा”
कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर लोकतंत्र को कुचलने और सरकारी संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि “प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की जासूसी करवाई जा रही है, वहीं जिला व जनपद पंचायत सदस्यों को डराने के लिए सरकारी मशीनरी का बेजा इस्तेमाल किया जा रहा है।”
कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे नेता और कार्यकर्ता
इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पांडेय, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता हरेराम तिवारी, महिला कांग्रेस नेता संगीता गुप्ता, सेवादल मुख्य संगठक शकील अहमद मुन्ना, युवक कांग्रेस महासचिव राकेश पांडेय सहित कई प्रमुख नाम शामिल रहे।
“हम न डरेंगे, न झुकेंगे” – कांग्रेस
कांग्रेस ने साफ कर दिया कि भाजपा सरकार की साजिशों से वे न डरेंगे, न झुकेंगे और इस लड़ाई को और तेज करेंगे। पुतला दहन के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और भाजपा सरकार को चेतावनी दी कि “अगर लोकतंत्र को कुचलने की कोशिशें जारी रहीं, तो कांग्रेस सड़कों पर और उग्र आंदोलन करेगी।”
क्या ईडी अब भाजपा पर भी कार्रवाई करेगी?
कांग्रेस के इन आरोपों और सवालों के बीच अब देखना होगा कि ईडी भाजपा के फंडिंग और संपत्तियों पर भी उतनी ही सख्ती दिखाएगी या नहीं। कांग्रेस का यह आक्रोश अब प्रदेश में बड़ा आंदोलन बनने की ओर बढ़ रहा है !