
विधायक निवास में श्रद्धा और भावनाओं के साथ मनाया गया अवतरण दिवस

धरमजयगढ़ – अविभाजित छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री, जननायक एवं खरसिया के पूर्व विधायक शहीद स्वर्गीय नंद कुमार पटेल जी का अवतरण दिवस आज धरमजयगढ़ विधायक निवास में बड़े ही श्रद्धाभाव, सम्मान और भावनाओं के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया, तो वहीं वातावरण “नंदकुमार पटेल अमर रहें” के नारों से गूंज उठा।

कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं की आँखें नम थीं, लेकिन हृदय में गर्व की भावना उमड़ रही थी — उस नेता के प्रति, जिसने हमेशा आम जनता की आवाज़ बनकर संघर्ष किया और अपने जीवन को प्रदेश की एकता व न्याय के लिए समर्पित कर दिया।

वक्ताओं ने कहा कि नंदकुमार पटेल जी सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि एक विचार, एक आंदोलन और एक प्रेरणा हैं। उनकी सादगी, संघर्षशीलता और जनसेवा की भावना आज भी हर कांग्रेस कार्यकर्ता के दिल में जिंदा है।
अंत में सभी ने उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराया और जनहित की राह पर अडिग रहने का प्रण लिया।
कार्यक्रम का समापन पुष्पांजलि अर्पित कर और जयघोषों के बीच किया गया।

