धरमजयगढ़ – ग्राम पुरुँगा में आगामी 11 नवम्बर को प्रस्तावित अंबुजा सीमेंट कंपनी की पर्यावरणीय जनसुनवाई को निरस्त करने की मांग को लेकर प्रभावित ग्राम पुरुँगा, साम्हरसिंघा, तेन्दुमुड़ी और कोकदार के ग्रामीण लगातार एक माह से अपनी आवाज प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। किंतु अब तक प्रशासन की ओर से न तो कोई ठोस पहल की गई है और न ही ग्रामीणों से संवाद स्थापित करने की कोई कोशिश दिखाई दी है। इसी मुद्दे को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धरमजयगढ़ के अध्यक्ष रितुराज सिंह ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी जल, जंगल और जमीन की इस जनहित की लड़ाई में ग्रामीणों के साथ खड़ी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने प्रभावितों की मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया, तो कांग्रेस पार्टी शांतिपूर्ण आंदोलन को उग्र स्वरूप देने के लिए विवश होगी।
रितुराज सिंह ठाकुर ने स्थानीय विधायक लालजीत सिंह राठिया के रुख की सराहना करते हुए कहा कि विधायक ने प्रारंभ से ही ग्रामीणों के साथ खड़े होकर उनकी पीड़ा को प्रशासन के सामने रखने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन किसी पार्टी का नहीं, बल्कि अस्तित्व, पर्यावरण और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य से जुड़ा प्रश्न है। अंबुजा सीमेंट की प्रस्तावित परियोजना से क्षेत्र की पारिस्थितिकी पर गंभीर प्रभाव पड़ने की आशंका है — भूजल स्तर में गिरावट, वनों की कटाई, वन्यजीवों के आवास क्षेत्र में व्यवधान और वायु गुणवत्ता में गिरावट जैसी समस्याएं भविष्य में यहां के जीवन-पर्यावरण को संकट में डाल सकती हैं।

