धरमजयगढ़ नगर पंचायत के पार्षद जानू सिदार ने आगामी गुरु पूर्णिमा पर्व एवं कार्तिक स्नान की तैयारियों को लेकर नगर पंचायत के सीएमओ बी.एल. साहू से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष सतीश भारती भी मौजूद रहे।

जानू सिदार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी मांड नदी के डोंगा घाट (वार्ड क्रमांक 13) में बड़ी संख्या में श्रद्धालु धार्मिक स्नान एवं पूजा-अर्चना के लिए पहुँचते हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए घाट पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन और आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित की जानी चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय युवक एवं सामाजिक संगठन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव सहयोग देंगे। पर्व को लेकर क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और आस्था का माहौल बना हुआ है।
सीएमओ बी.एल. साहू ने पार्षद द्वारा रखी गई मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नगर पंचायत की ओर से स्नान घाट पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
