धरमजयगढ़ —अंबुजा सीमेंट लिमिटेड की प्रस्तावित पुरुँगा कोल ब्लॉक जनसुनवाई को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज कोयला प्रभावित क्षेत्र के पुरुँगा, तेन्दुमुड़ी और सम्हारसिंघा ग्रामों के ग्रामीण बड़ी संख्या में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय धरमजयगढ़ पहुंचे और आगामी 11 नवंबर को प्रस्तावित जनसुनवाई को निरस्त करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपने के बाद ग्रामीणों ने उस ग्रामसभा प्रस्ताव की प्रति मांगी, जिसके आधार पर जनसुनवाई का आयोजन तय किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें बताया गया कि उक्त प्रस्ताव की प्रति रायगढ़ जिला मुख्यालय में उपलब्ध है। इस जानकारी से ग्रामीण असंतुष्ट नजर आए और उन्होंने कहा कि अगर ग्रामसभा धरमजयगढ़ क्षेत्र की है, तो उसकी प्रति स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

ग्रामीणों का आरोप है कि ग्रामसभा की बैठक बिना उनकी जानकारी और सहमति के आयोजित दिखा दी गई, जिससे वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जनसुनवाई को तत्काल निरस्त नहीं किया गया तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
