रायपुर – छत्तीसगढ़ में जिला खनिज न्यास निधि (DMF) घोटाले को लेकर आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की टीम ने आज राज्यभर में एक साथ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव और धमतरी सहित कुल 14 स्थानों पर छापेमारी की।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई EOW के अपराध क्रमांक 02/2024 के अंतर्गत की गई है, जिसमें भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धाराएँ 7 और 12 सहित भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 120बी, 467, 468 और 471 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

छापेमारी के दौरान टीम ने डिजिटल साक्ष्य, बैंक स्टेटमेंट्स, चल-अचल संपत्तियों से संबंधित कागजात, फर्जी बिलिंग, वाउचर्स और जीएसटी रिटर्न्स सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। बरामद दस्तावेजों की विस्तृत जाँच की जा रही है।
प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि राज्य के विभिन्न जिलों के कुछ लोकसेवकों को कमीशन देकर कार्यादेश प्राप्त करने, फर्जी बिलिंग और दस्तावेजी हेराफेरी जैसी अनियमितताओं में संलिप्तता हो सकती है।
ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा बरामद सामग्री का परीक्षण और विश्लेषण जारी है। अधिकारियों ने बताया कि महत्वपूर्ण साक्ष्यों का संकलन कर अग्रिम जांच तेज कर दी गई है।
