नगर के गौरव, पी.एम. श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी/हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, धरमजयगढ़ ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का लोहा मनवाया है। विद्यालय के प्राचार्य श्री हकीम उल्लाह खान जी ने गर्व के साथ बताया कि इस वर्ष आयोजित राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा (NSPSE) में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है।

यह परीक्षा देशभर में पूर्व माध्यमिक स्तर (कक्षा 8वीं) के मेधावी छात्रों की पहचान एवं उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप छात्रवृत्ति प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है। इस वर्ष विद्यालय स्तर पर आयोजित इस परीक्षा में कुल 25 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से 10 प्रतिभावान छात्रों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ — जो कि विद्यालय के लिए गर्व की बात है।
चयनित छात्रों को आगामी वर्षों तक शिक्षा हेतु वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जो न केवल उनके शैक्षणिक सफर को मजबूत आधार देगी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी प्रेरित करेगी।
चयनित प्रतिभागियों के नाम हैं:
मोहिनी तिवारी, साक्षी तिवारी , चंद्रप्रकाश गुप्ता, केशव पटेल, किरण भगत, मुस्कान डनसेना, स्वयं सिदार, सुभी साहू, संतोषी गुप्ता एवं वेदांत पटेल।
इन होनहार छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय परिवार गौरवांवित है। प्राचार्य श्री हकीम उल्लाह खान जी ने समस्त चयनित छात्रों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं अभिभावकों को भी इस सफलता में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह सफलता न केवल इन छात्रों के आत्मविश्वास को सशक्त बनाएगी, बल्कि आने वाले विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।