धरमजयगढ़ पीएम श्री सेजेस के छात्रों का इंटर्नशिप हुआ पूर्ण *
रायगढ़ जिले में धरमजयगढ़ नगर के पी एम श्री सेजेस विद्यालय के हेल्थ केयर एवं इलेक्ट्रॉनिक विभाग के छात्रों ने सत्र 2024 25 के इंटर्नशिप कार्यक्रम को पूर्ण कर सफलता प्राप्त की है। इन छात्रों को प्रमाण पत्र एवं प्रोत्साहन राशि द्वारा सम्मानित किया गया है। ज्ञात हो की 2021 से विद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत हेल्थ केयर तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर की शिक्षा दी जा रही है। जिसमें छात्रों ने नगर के सिविल अस्पताल एवं मधुबन इलेक्ट्रॉनिक में 10 दिनों का इंटर्नशिप कार्यक्रम पूरा किया। इस अवसर पर धरमजयगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार जनपद पंचायत उपाध्यक्ष केसरी शिशुपाल गुप्ता विद्यालय के प्राचार्य हकीम उल्ला खान, हेल्थ केयर विभाग प्रमुख श्रीमती नीलिमा तिर्की, इलेक्ट्रॉनिक विभाग प्रमुख श्री रितेश ग्वेल, रवि राठिया सुनील ओहदार, राकेश रोशन, टीकम समेत समस्त स्टाफ ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ हर्ष व्यक्त किया है।

