धरमजयगढ़ – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी चुनाव प्रक्रिया के मद्देनजर प्रमुख राजनीतिक दलों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक 17 मार्च 2025 को दोपहर 04:00 बजे कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सह निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, धरमजयगढ़ में होगी।
इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, बहुजन समाजवादी पार्टी, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है।
निर्वाचन प्रक्रिया की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आगामी चुनावों से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी। राजनितिक दलों से चुनाव प्रक्रिया के लिये सुझाव भी आमंत्रित किये जायेंगे!
अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सह निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, धरमजयगढ़ ने सभी आमंत्रित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का आग्रह किया है।