बिलासपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर तहसील में एक पटवारी द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। ग्राम पचरा के निवासी केवल दास मानिकपुरी के अनुसार, पटवारी अनिकेत साव ने सरकारी काम करने के बदले उनसे 60,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
घटना के अनुसार, केवल दास मानिकपुरी के पिता स्व. दुलमदास को 1984-85 में सरकारी पट्टा मिला था। इस पट्टे की भूमि को ऑनलाइन दर्ज करने और ऋण पुस्तिका जारी करने के लिए पटवारी ने रिश्वत की मांग की। 26 दिसंबर 2024 को पहले ही 30,000 रुपये नगद लिए जाने के बावजूद पटवारी ने शेष रकम की मांग की, और इसके बाद वह ग्रामीण से 30,000 रुपये और लेना चाहता था। रिश्वत लेते हुए पटवारी की करतूत किसी ने कैमरे में कैद कर ली और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा और परेशान ग्रामीण ने एसडीएम को शिकायत दर्ज कराई। एसडीएम ने तुरंत मामले की जांच के आदेश दिए हैं।


