
धरमजयगढ़ – नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं , औऱ धरमजयगढ़ ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा का भगवा बुलंद हुआ है , धरमजयगढ़ नगर पंचायत में भी राजीव अग्रवाल की जीत तय मानी जा रही थी, लेकिन अप्रत्याशित परिणाम ने सभी को चौका कर रख दिया , नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कॉंग्रेस के उम्मीदवार राजीव अग्रवाल ने जनता सहित सभी सहयोगियों का आभार जताया है, देखिये राजीव ने अपना आभार किन शब्दों में बयां किया – आभार पत्र
प्रिय धरमजयगढ़ की जनता,
सबसे पहले, मैं आप सभी का हृदय से धन्यवाद करता हूँ कि आपने मुझ पर अपना विश्वास प्रकट किया औऱ नगर के सेवक बनने हेतु प्रयास का एक अवसर दिया,आपके प्रेम, समर्थन और सहयोग ने मुझे इस चुनावी यात्रा में असीम ऊर्जा दी।
हालांकि, इस चुनाव परिणाम के रूप में जनता का जो निर्णय आया है, मैं उसे पूरे सम्मान और विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूँ। चुनाव में हार-जीत तो लोकतंत्र का स्वाभाविक हिस्सा है, लेकिन जो स्नेह और विश्वास आप सभी ने मुझ पर रखा, वह मेरे जीवन की सबसे बड़ी जीत है।
इस पूरे चुनावी अभियान के दौरान आपने मुझे जिस तरह से अपना आशीर्वाद दिया, वह मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगा। मैं उन सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों, बुजुर्गों, युवाओं, माताओं-बहनों और दोस्तों का भी आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने तन, मन और धन से मेरा साथ दिया। आपकी यह निष्ठा और समर्पण मेरे लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगा।
मैं वादा करता हूँ कि चुनावी हार-जीत से परे, मैं अपने नगर की सेवा में सदैव तत्पर रहूँगा। आपकी हर समस्या, हर आवश्यकता और हर उम्मीद के लिए मैं आपके साथ खड़ा रहूँगा। मेरी यह यात्रा केवल चुनाव तक सीमित नहीं थी, बल्कि आपके सुख-दुख में सहभागी बनने की मेरी प्रतिबद्धता जीवनभर बनी रहेगी।
अंत में, मैं अपने प्रतिद्वंदी भाई अनिल सरकार ज़ी को भी जीत पर हार्दिक बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ कि वह धरमजयगढ़ नगर के विकास और प्रगति के लिए समर्पित रहेंगे।
एक बार फिर, आप सभी के प्रति मेरा नमन और आभार। यह रिश्ता केवल चुनावी नहीं, बल्कि दिलों का है और यह सदैव बना रहेगा।
आपका अपना
[राजीव अग्रवाल ]
धरमजयगढ़