रायपुर, 17 फरवरी 2025 – वर्ष 2025-26 के मुख्य बजट एवं नवीन मद प्रस्ताव पर मंत्री स्तरीय चर्चा में मंत्री श्री केदार कश्यप के विभागों के बजट प्रस्ताव पर व्यापक चर्चा हुई। वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप के साथ विभागीय बजट प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया। बजट चर्चा में अपर मुख्य सचिव द्वय श्रीमती ऋर्चा शर्मा एवं श्री सुब्रत साहू, वित्त विभाग के सचिव श्री मुकेश कुमार बंसल, सहकारिता विभाग के सचिव श्री सी.आर. प्रसन्ना, जल संसाधन विभाग के सचिव श्री राजेश सुकुमार टोप्पो, कौशल विकास सचिव श्री एस.भारतीदासन सहित वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता सहित अन्य विभागीय अधिकारी शामिल हुए।
Trending
- धर्मजयगढ़ सहित प्रदेश भर के सभी शासकीय ,अशासकीय विद्यालयों में होगी गौ विज्ञान परीक्षा। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शिशु ,शशि ने किया पत्रिका का विमोचन। छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति की अनुकरणीय पहल।
- हर घर तिरंगा कार्यक्रम के धर्मजयगढ़ मंडल भाजपा प्रभारी नरेश पंडा ने ली भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के आगामी प्रथम दौरे को लेकर की गई चर्चा।
- 🔥 ये भाई जरा देख के चलो, आगे खतरनाक गड्ढा है , धरमजयगढ़ – खरसिया मार्ग में महाविद्यालय के सामने सड़क पर गड्ढा या ग़ड्ढे में सड़क ? 🔥
- पत्रकारों की ताकत बनी एकजुटता – विधायक राठिया ने बढ़ाया मदद का हाथ -:श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ को विधायक का साथ, पत्रकार भवन के लिये दी सौगात
- नगर पंचायत धर्मजयगढ़ को डीएम एफ मद से पहली बार मिली करोड़ों की सौगात।बस स्टैंड सहित नगर का होगा कायाकल्प।
- धर्मजयगढ़ मंडल भाजपा के कार्यकारणी की हुई घोषणा।
- उरगा से धर्मजयगढ़ भारतमाला परियोजना के जांच मै भी खुल सकते है कई भ्रष्टाचार से संबंधित राज आखिर कब होगी इसकी जांच।
- छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने दी चेतावनी कहा कि यदि सात दिवस के भीतर कोई ठोस पहल नहीं की गई, तो प्रदेशव्यापी आंदोलनात्मक रणनीति पर विचार किया जाएगा।